ई-रिक्शा से सिद्धार्थनगर भेजी जा रही थी खाद, फर्जी रसीदों से किया गया खेल-
कोल्हुई/महराजगंज (विजय नाथ पाण्डेय)। महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र स्थित खड़खोड़ी के सिंह खाद भंडार द्वारा दूसरे जिले में अवैध रूप से खाद भेजने का मामला सामने आने के बाद जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जांच में सामने आया कि दुकान से 13 बोरी भारतीय यूरिया एक ई-रिक्शा के माध्यम से सिद्धार्थनगर जिले में भेजी गई थी, जबकि इसकी बिक्री रसीद ककहरवा पोस्ट अंतर्गत ग्राम पंचायत खरहरा के नाम पर काटी गई थी। नियमों के अनुसार कोई भी खाद विक्रेता अपने जिले से बाहर बिक्री नहीं कर सकता, बावजूद इसके बड़े पैमाने पर अवैध आपूर्ति की जा रही थी।
जांच के बाद हुई सख्त कार्रवाई-
मामले के सामने आने पर जिला कृषि अधिकारी ने तत्काल जांच के आदेश दिए थे। बुधवार को हुई पुष्टि में उन्होंने बताया कि सिंह खाद भंडार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है और अब इस फर्म के नाम से किसी प्रकार की खाद रैक स्वीकृत नहीं की जाएगी।
किसानों को मिलेगी राहत, कालाबाजारी पर लगेगा अंकुश-
कृषि विभाग की इस सख्ती से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। किसानों का मानना है कि इस प्रकार की कार्रवाई से भविष्य में खाद की कालाबाजारी और अवैध बिक्री पर रोक लगेगी तथा वास्तविक किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो सकेगी।






