शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं पर जोर, जल्द शुरू होंगी नई परियोजनाएं-
महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। महराजगंज जिले के नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्रीय विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इस मुलाकात में विधायक ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र में चल रहे तथा प्रस्तावित विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी और जनहित की प्राथमिकताओं को उनके समक्ष रखा।
विधायक त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि नौतनवा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता है। इन मुद्दों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आश्वासन दिया कि सरकार विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आने देगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य हर विधानसभा क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाना और विकास का सीधा लाभ जनता तक पहुंचाना है।
मुलाकात के बाद विधायक ऋषि त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री से उन्हें पूरा मार्गदर्शन और सहयोग मिला है। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही नौतनवा में कई नई परियोजनाएं शुरू होंगी, जो क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। विधायक ने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र के हर नागरिक तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना और विकास कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखना है।