लखनऊ: गुरु नानक देव जी का 55वां प्रकाश पर्व,सीएम योगी ने दी बधाई

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं और नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने गुरु नानक देव जी के जीवन, उपदेशों और समाज के प्रति उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।

 

गुरु नानक देव जी का 55वां प्रकाश पर्व,सीएम योगी ने दी बधाई

 

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सिख गुरुओं के सम्मान में अपना शीश नवाया और दर्शन किए। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी भारत के एक उच्च कोटि के आध्यात्मिक महापुरुष थे, जिन्होंने लगभग 500 वर्ष पूर्व समाज के संगठन, समानता और सेवा का जो संदेश दिया, वही आज भारत की सामाजिक व्यवस्था की मूल नींव है।

 

गुरु नानक देव जी का 55वां प्रकाश पर्व,सीएम योगी ने दी बधाई 2

 

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि उस काल में जब देश बाबर जैसे विदेशी आक्रांताओं की बर्बरता और आस्था पर प्रहारों का सामना कर रहा था, तब भी गुरु नानक देव जी बिना भय और दबाव के समाज को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने मिल-बांटकर खाने, गरीबों की सहायता करने और एकजुट समाज बनाने का जो संदेश दिया, वह आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन समाज को सेवा, त्याग और समानता का मार्ग दिखाने वाला रहा है। उन्होंने सभी से गुरु नानक देव जी के उपदेशों को आत्मसात करने और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!