नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। नौतनवा पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से ले जाई जा रही 17 बोरी भारतीय यूरिया खाद बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने दो मोटरसाइकिल तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई आज सुबह लगभग 09:15 बजे मैनियहवा चौराहा पर की गई। पुलिस ने बरामद माल को धारा 113 कस्टम अधिनियम के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा रवाना किया है।
बरामदगी का विवरण
पुलिस द्वारा कुल 17 बोरी भारतीय यूरिया खाद बरामद की गई। इसके साथ ही दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं, जिनके नंबर हैं —
- UP56Y8042
- UP56AV0991
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया —
- जितेन्द्र साहनी, पुत्र रामशंकर साहनी, निवासी हरदी डाली, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज, आयु 24 वर्ष।
- सुग्रीव यादव, पुत्र शिवकुमार यादव, निवासी हरदी डाली, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज, आयु 22 वर्ष।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम
इस कार्रवाई को उप निरीक्षक शेर बहादुर यादव के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। टीम में हेडकांस्टेबल रामनिवास यादव भी शामिल रहे।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बरामद यूरिया खाद और वाहनों के साथ कस्टम विभाग नौतनवा भेज दिया है, जहां आगे की विधिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।






