महराजगंज में “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” की हुंकार, 2436 पैरों की गर्जना से गूंजा महराजगंज, “एकता के लिए दौड़” का भव्य और ऐतिहासिक आयोजन

एसपी सोमेंद्र मीना के नेतृत्व में प्रतिभागियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ-

 

राष्ट्रीय एकता दिवस पर महराजगंज में “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” का संदेश गूंजा-

 

 

 

महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत जनपद महराजगंज में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के प्रेरक नेतृत्व में “एकता के लिए दौड़ (Run for Unity)” का भव्य और ऐतिहासिक आयोजन संपन्न हुआ।

 

महराजगंज में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की हुंकार, 2436 पैरों की गर्जना से गूंजा महराजगंज 4

 

जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 2436 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 1233 पुलिसकर्मी और 1203 आमजन शामिल रहे।

 

महराजगंज में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की हुंकार, 2436 पैरों की गर्जना से गूंजा महराजगंज 2

 

2436 प्रतिभागियों ने एकता के नारों से गूंजाया माहौल

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने “भारत माता की जय” और “सरदार पटेल अमर रहें” के गगनभेदी नारों के साथ थाना परिसरों से दौड़ की शुरुआत की। दौड़ में युवा, छात्र-छात्राएँ, पुलिसकर्मी, गणमान्य नागरिक तथा पुलिस परिवार के सदस्य शामिल हुए। सभी ने कंधे से कंधा मिलाकर “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को साकार करते हुए राष्ट्रीय एकता का संदेश पूरे जनपद में फैलाया।

 

महराजगंज में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की हुंकार, 2436 पैरों की गर्जना से गूंजा महराजगंज 3

 

हर थाने पर पुष्पांजलि और राष्ट्रीय एकता की शपथ

दौड़ के समापन पर प्रत्येक थाना परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई, जिससे समाज में एकता, अखंडता और सौहार्द के प्रति जागरूकता का संदेश प्रसारित हुआ।

 

एसपी सोमेंद्र मीना

 

एसपी सोमेंद्र मीना ने दी एकता और समर्पण की प्रेरणा

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा, “यह दौड़ केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि भारतीयों की एकता की धड़कन है। सरदार पटेल का भारत आज भी हमें एकजुट रहने की प्रेरणा देता है।” उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास एवं सहयोग को मजबूत करने की दिशा में भी एक सार्थक पहल है।

एकता, देशभक्ति और सामाजिक समरसता का प्रतीक बना आयोजन

“एकता के लिए दौड़” कार्यक्रम ने महराजगंज में देशभक्ति, सामाजिक एकता और सामुदायिक सद्भावना की नई ऊर्जा का संचार किया। पुलिस और आमजन की संयुक्त भागीदारी ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को साकार रूप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!