खनुआ/महराजगंज (संस्कार मिश्रा): सोनौली कोतवाली क्षेत्र में न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने खलिहान की जमीन से अवैध कब्जा हटा दिया है। कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव के बैजनाथ यादव ने इस मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी।
स्थानीय स्तर पर शिकायत का समाधान न होने पर यादव ने न्यायालय का रुख किया था। न्यायालय ने स्थानीय अधिकारियों को तलब कर अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया। जब पहली बार में कब्जा पूरी तरह नहीं हटा, तो याचिकाकर्ता ने दोबारा पीआईएल दाखिल की।
न्यायालय ने 29 अप्रैल से पहले अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। इसके बाद तहसीलदार कर्ण सिंह और नायब तहसीलदार सौरभ कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया गया।
खलिहान की जमीन पर कब्जाधारी परमेश्वर यादव के परिवार ने विरोध किया और समय की मांग की। जमीन पर भुसौला, नल, पशुबाड़ा और भैंस थी। कब्जाधारक के पुत्र को विरोध करने पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कार्रवाई के दौरान हल्का लेखपाल विक्की सहानी, राहुल शर्मा, रमेश और खनुआ चौकी प्रभारी भूपेन्द्र सिंह मौजूद रहे।