आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया। केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड स्थित नगला बूढ़ी में तेज रफ्तार कार ने 7 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।
नई दिल्ली: आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया। केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड स्थित नगला बूढ़ी में तेज रफ्तार कार ने 7 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब इलाके में चेकिंग चल रही थी। कार चालक तेज रफ्तार में चेकिंग से बचने की कोशिश कर रहा था। उसने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और फिर डिवाइडर से टकराकर कार पलट गई। इसके बाद घर के बाहर बैठे लोग भी कार की चपेट में आ गए।
मृतकों में बाइक सवार, माँ-बेटा और दो दोस्त शामिल हैं। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और चालक को हिरासत में लिया गया है। आगरा के एसीपी शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इलाके में शांति बनी हुई है।






