महराजगंज न्यूज़: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

नौतनवा/महराजगंज (आनन्द श्रीवास्तव)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में नौतनवा तहसील के अधिवक्ताओं ने कड़ा रोष जताया। गुरुवार को बार एसोसिएशन नौतनवा के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन का नेतृत्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विभूति यादव ने किया। अधिवक्ताओं का जुलूस कचहरी परिसर से शुरू होकर नारेबाजी करता हुआ तहसील मुख्यालय पहुंचा, जहां उन्होंने पाकिस्तान विरोधी नारों के साथ अपना आक्रोश जाहिर किया।

अधिवक्ताओं ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर की गई निर्मम हत्या बेहद निंदनीय है। इस हमले में कई विदेशी पर्यटक भी शामिल थे, जो निहत्थे और निर्दोष थे।

अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की, ताकि दुनिया को भारत का सख्त संदेश जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही, प्रदर्शनकारियों ने आतंकियों को फांसी देने की भी जोरदार मांग की।

इस प्रदर्शन के माध्यम से अधिवक्ताओं ने स्पष्ट किया कि अब समय आ गया है जब आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर निर्णायक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे कायराना हमले देश की आत्मा को झकझोरते हैं और इसका जवाब भी उसी स्तर पर दिया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!