नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल): नौतनवा नगर मे दीपावली पर्व को देखते हुए प्रशासन ने इस बार पटाखों की बिक्री व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी की है। क्षेत्राधिकारी अंकुर कुमार गौतम के निर्देशन में नगर क्षेत्र में पटाखों की बिक्री केवल निर्धारित स्थल नौतनवा इंटर कॉलेज मैदान पर ही कराई जा रही है। प्रशासन की सख्ती के चलते इस बार पूरे क्षेत्र में अन्य स्थानों पर कोई भी अस्थायी दुकानें नहीं लगाई गईं।
रविवार को सुबह से ही नौतनवा इंटर कॉलेज परिसर में कई दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें सजा लीं। सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक दुकान पर फायर सिलेंडर, पानी से भरे ड्रम और रेत की बोरियों की अनिवार्य व्यवस्था की गई है।
सीओ अंकुर कुमार गौतम ने दुकानदारों को निर्देश दिए कि वह सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “दीपावली जैसे पर्व पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध बिक्री या आबादी वाले स्थानों पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
सीओ अंकुर कुमार गौतम के निर्देशो के क्रम में नियमो का पालन सुनिश्चित कराने को थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने भी पुलिस टीम के साथ उक्त स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतज़ामों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिसकर्मी लगातार निगरानी रखेंगे, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना या अव्यवस्था न हो।
त्योहार की रौनक के बीच रविवार को सुबह से ही पटाखे खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चे और युवा नए-नए आतिशबाज़ी उत्पादों को देखकर उत्साहित दिखे। लोगों ने बताया कि इस बार प्रशासन की सख्ती और सुरक्षा इंतज़ामों के चलते वे निश्चिंत होकर खरीदारी कर पा रहे हैं।
इस तरह दीपावली पर्व पर नौतनवा में प्रशासन की सख्त निगरानी और बेहतर व्यवस्था के बीच नौतनवा इंटर कॉलेज मैदान सुरक्षित और सुव्यवस्थित बिक्री केंद्र बना हुआ है।










