सोनौली (महराजगंज)। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली थाना क्षेत्र पुलिस ने सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए हरदीडाली के मुरदहिया घाट से 06 बोरी यूरिया खाद जब्त कर दो तस्करों को हिरासत में लिया है।
हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की पहचान रम्भू कुमार जायसवाल पुत्र विनोद जायसवाल निवासी ग्राम बरगदवा उर्फ गनवरिया थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र करीब 20 वर्ष और राजन पुत्र हरिराम निवासी बरगदवा उर्फ गनवरिया थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र करीब 29 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों के पास से दो पुरानी उपयोग में लायी गई साइकिलें भी बरामद की गईं, जिनका प्रयोग खाद की तस्करी में किया जा रहा था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि ये यूरिया की बोरियाँ नेपाल भेजने की कोशिश में थे।
पुलिस द्वारा इस कार्रवाई के संबंध में थाना सोनौली पर 113 कस्टम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा को भेज दिया गया है।