नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल): दीपावली त्योहार के मद्देनज़र अवैध आतिशबाजी सामग्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नौतनवा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को रिहायशी क्षेत्र में अवैध रूप से आतिशबाजी का सामान भंडारित करते हुए पकड़ा है। मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
रिहायशी क्षेत्र से मिला विस्फोटक सामान
आज नौतनवा पुलिस मुखबिर की सूचना पर वार्ड नंबर 11, मौलाना आजाद नगर, नौतनवा स्थित एक मकान में छापा मारा। तलाशी के दौरान 3 बड़े गत्ते और 4 बड़े बोरे बरामद किए गए, जिनमें पटाखे, छुरछुरी और अन्य प्रकाशयुक्त तेज आवाज वाले विस्फोटक पदार्थ पाए गए।
अभियुक्त गिरफ्तार, केस दर्ज
पुलिस ने मौके से अभियुक्त अमित कुमार गुप्ता पुत्र दिलीप कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया। बरामद सामग्री को जब्त करते हुए थाना नौतनवा में मुकदमा अपराध संख्या 187/2025 अंतर्गत धारा 5/9 (B) (1)(B) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1884 तथा 288 BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर भेज दिया।
एसपी के निर्देश पर जिलेभर में चेकिंग अभियान जारी
पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर जिले में दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए अवैध आतिशबाजी एवं विस्फोटक सामग्री के भंडारण के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि आबादी क्षेत्र में आतिशबाजी सामग्री का अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्यवाही महराजगंज पुलिस की सक्रियता और जनसुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती है। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि अवैध आतिशबाजी के भंडारण या बिक्री की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें।






