जयपुर: राजस्थान के जालोर जिले में शनिवार को पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने अनशन कर रहे कथावाचक अभयदास महाराज से मुलाकात कर वार्ता की और उन्हें समझाइश देकर अनशन समाप्त कराया।

कैबिनेट मंत्री ने नारियल पानी पिलाकर अभयदास महाराज का अनशन तुड़वाया। इसके बाद मंत्री जोराराम कुमावत, अभयदास महाराज के साथ बायोसा मंदिर पहुंचे, जहां दोनों ने दर्शन व पूजा-अर्चना की।

प्रशासनिक अधिकारी और आमजन रहे उपस्थित
इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।