वन महोत्सव कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण पर जोर, ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ थीम के तहत जागरूकता अभियान

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह: अंडमान कॉलेज में आयोजित छियहत्तरवें वन महोत्सव के अंतर्गत पर्यावरण एवं वन विभाग द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में वनों की भूमिका को लेकर जनजागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य सचिव डॉ. चंद्र भूषण कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए द्वीपों की हरियाली को बनाए रखने हेतु सामूहिक जिम्मेदारी की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता और शैक्षिक पहुंच के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूकता लाना अत्यंत आवश्यक है।

डॉ. कुमार ने वन विभाग के जागरूकता प्रयासों की सराहना की और युवाओं को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनने का संदेश दिया।

पौधरोपण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और पर्यावरणीय संवाद

कार्यक्रम के प्रारंभ में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस. जयकुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही, पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया और पर्यावरणीय संवाद के ज़रिए वनों के महत्व पर चर्चा की गई।

समापन अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. एस. दिनेश कन्नन ने वन विभाग द्वारा वन संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे सतत प्रयासों की जानकारी दी।

इस अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” थीम के अंतर्गत छात्रों एवं प्रतिभागियों को पौधों का वितरण किया गया, जिससे उन्हें पर्यावरण से जुड़ाव और उत्तरदायित्व का अनुभव हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!