नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। नौतनवा नगर में बढ़ती विद्युत समस्याओं—जैसे बार-बार हो रही बिजली कटौती और फाल्ट—को लेकर स्थानीय समाजसेवी प्रिंस सिंह राठौर ने अधीक्षण अभियंता, विद्युत विभाग महाराजगंज को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने नगर के विभिन्न वार्डों में जर्जर केबल तारों को अविलंब बदलने की मांग की।

राजेंद्र नगर के सैकड़ों घर अब भी अंधेरे में-
प्रिंस सिंह राठौर ने अपने ज्ञापन में विशेष रूप से वार्ड नंबर 21 (राजेंद्र नगर) की गंभीर स्थिति का उल्लेख किया, जहां रेलवे ढाले के पीछे आज भी विद्युत आपूर्ति नहीं पहुंच सकी है। उनके अनुसार, इस क्षेत्र के सैकड़ों घर वर्षों से अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। यह स्थिति आमजन की मूलभूत सुविधाओं के प्रति उदासीनता को दर्शाती है।
तत्काल समाधान न होने पर ऊर्जा मंत्री से मिलेंगे-
समाजसेवी प्रिंस सिंह राठौर ने कहा कि यदि इन समस्याओं का त्वरित समाधान नहीं किया गया, तो वे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से मिलकर नगर में विद्युत समस्याओं के निस्तारण की मांग करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगरवासियों की समस्याओं को अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
विद्युत व्यवस्था सुधार की मांग तेज-
नौतनवा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही बिजली से जुड़ी शिकायतों और फाल्ट की घटनाओं के चलते आमजन को न केवल गर्मी में परेशानी झेलनी पड़ रही है, बल्कि व्यापार और शिक्षा जैसे क्षेत्रों पर भी इसका असर पड़ रहा है। ऐसे में स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों का दबाव विद्युत विभाग पर बढ़ता जा रहा है।