4 बच्चों की मां हो गई थी पति से बोर, ढूंढ लिया नया बॉयफ्रेंड… फिर पति का ही कर डाला काम तमाम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली से सौरभ-मुस्कान जैसा मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने प्रेमी की खातिर अपने ही पति को मार डाला. प्रेमी ने इस कांड में उसका साथ दिया. दोनों ने हत्या के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब कुछ सामने आ गया. पता चला कि युवक की हत्या की गई है. पुलिस ने तफ्तीश की तो कातिल कोई और नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी निकले.

भाई की तहरीर पर मृतक केहर सिंह की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल दोनों पुलिस गिरफ्त में हैं. पुलिस ने जब पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गई. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पति था सफाईकर्मी

फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में रविवार शाम को संविदा पर काम करने वाले सफाई कर्मी केहर सिंह का शव फंदे से लटका मिला था. शुरुआत में मामला आत्महत्या का लग रहा था. लेकिन जब पोस्टमार्टम हुआ तो उसमें गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई, जिसके बाद केहर सिंह के भाई की तहरीर पर फतेहगंज पश्चिमी थाने में पत्नी रेखा और उसके आशिक पिंटू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी रेखा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

शादी को हो गए थे 16 साल

केहर सिंह की पत्नी रेखा की शादी के 16 साल हो चुके थे. उनके 4 बच्चे भी हैं, जिसमें राहुल सिंह (13), वंश सिंह (10), रितिक सिंह (7) और बेटी परी कुमारी (5) हैं. केहर सिंह के बड़े भाई अशोक कुमार ने बताया कि रेखा मेडिकल कॉलेज में खाना बनाने का काम करती थी. वहां पर बिजनौर निवासी पिंटू से रेखा की मुलाकात हुई. दोनों में पहले अच्छी दोस्ती हुई उसके बाद दोनों एक दूसरे से मोहब्बत करने लगे, जिसके बाद केहर सिंह को इस बात की जानकारी हुई तो उसने नौकरी छोड़ने को कहा. लेकिन रेखा ने नौकरी छोड़ने से मना कर दिया.

रेखा के प्रेमी को लेकर झगड़ा

मृतक केहर सिंह का उसकी पत्नी रेखा से आए दिन उसके प्रेमी को लेकर विवाद होता था. रविवार को रेखा ने अपने पति को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. जिसके बाद चाय में चूहा मारने ती दवा मिलाकर पति को बेहोश कर दिया. फिर रेखा और उसके प्रेमी ने मिलकर केहर सिंह का गला घोंट दिया. इसके बाद लाश को फांसी के फंदे पर लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे.

किराए के मकान में रहता था केहर सिंह

बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव खेलम देहाजागीर के रहने वाला 35 साल का केहर पाल सिंह नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में संविदा पर सफाई कर्मी के रूप में पिछले 10 सालों से काम कर रहा था. केहर अपनी पत्नी रेखा और चारों बच्चों के साथ मोहल्ला ठाकुर द्वारा में किराए पर रहता था. रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे कमरे के अंदर उसका शव पंखा के कुंडे से लटका मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबा कर हत्या करने की पुष्टि होने के बाद केहर सिंह के भाई अशोक ने पत्नी रेखा और उसके प्रेमी पिंटू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!