श्यामदेउरवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल): श्यामदेउरवा निवासी सिद्धार्थ शंकर शर्मा के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया, जिसमें साइबर अपराधियों ने उनके एसबीआई बैंक खाते से लगभग पाँच लाख रुपये निकाल लिए। घटना उस समय हुई जब शर्मा ने अपने बैंक खाते से संबंधित लेन-देन के लिए योनो एप डाउनलोड करने का प्रयास किया।
ठगी की पूरी वारदात
मिली जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ शंकर शर्मा ने इंटरनेट पर सर्च कर एक लिंक से एप डाउनलोड करने की कोशिश की। इसी दौरान एक साइबर ठग ने फोन कर खुद को बैंक अधिकारी बताया और एप डाउनलोडिंग की प्रक्रिया में मदद करने का आश्वासन दिया। ठग ने उन्हें अपने भेजे गए लिंक से ही एप इंस्टॉल करने के लिए कहा।
जैसे ही शर्मा ने लिंक पर क्लिक कर एप डाउनलोड किया, उनका मोबाइल फोन साइबर अपराधियों के नियंत्रण में चला गया। इसके बाद ठगों ने मोबाइल स्क्रीन शेयरिंग और ओटीपी के माध्यम से उनके खाते की जानकारी हासिल कर ली। इस प्रक्रिया के बाद उनके खाते से दो किस्तों में कुल पाँच लाख रुपये निकाल लिए गए। रकम कटने का मैसेज आते ही शर्मा ने तुरंत बैंक शाखा, साइबर सेल और स्थानीय थाने को सूचना दी।
पुलिस और साइबर सेल की कार्रवाई
शिकायत दर्ज होने के बाद थाना श्यामदेउरवा की साइबर सेल टीम ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए साइबर सेल टीम ने ठगी की गई पूरी राशि वापस कराने में सफलता हासिल की।
थाना श्यामदेउरवा साइबर सेल टीम और पीड़ित की जागरूकता से साइबर अपराधियों द्वारा ठगे गए कुल 5,00,000 रुपये (पाँच लाख रुपये) की शत-प्रतिशत धनराशि विधिक कार्यवाही के बाद पीड़ित के खाते में वापस कराई गई।
पीड़ित का आभार और टीम की सराहना
राशि वापस मिलने के बाद पीड़ित सिद्धार्थ शंकर शर्मा ने थाना श्यामदेउरवा की साइबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अक्षय कुमार सिंह और कांस्टेबल ओम प्रकाश की भूमिका प्रमुख रही।






