
मध्य प्रदेश, शिवपुरी: शिवपुरी जिले में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जिले में विगत दिनों से हो रही लगातार और सामान्य से अधिक वर्षा को देखते हुए खरीफ फसल में संभावित क्षति के नेत्रांकन हेतु राजस्व अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। जारी आदेशानुसार जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बोवनी उपरांत हुई फसल क्षति की जानकारी तत्काल एकत्र करें। कृषकों द्वारा की गई खरीफ फसल की बोवनी यदि वर्षा के कारण प्रभावित हुई है, तो उसका सर्वे कर प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से आगामी दो दिवसों के भीतर कार्यालय कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी शिवपुरी को भिजवाना सुनिश्चित करें।