महराजगंज पुलिस ने गुमशुदा मासूम प्रिंस उर्फ अंश के मामले का किया सफल अनावरण, बाल अपचारी हिरासत में

महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। थाना नौतनवा क्षेत्र में पांच वर्षीय मासूम प्रिंस उर्फ अंश की गुमशुदा के मामले का महराजगंज पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। पुलिस ने इस घटना में संलिप्त एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है। आरोपी की निशानदेही पर  लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त साइकिल बरामद की गई है।

घटना का विवरण

मामला थाना नौतनवा के ग्राम कजरी का है। दिनांक 31 अगस्त 2025 को वादिनी ने सूचना दी कि उसका पुत्र प्रिंस उर्फ अंश (उम्र लगभग 5 वर्ष), जो अपने घर के सामने मोबाइल से खेल रहा था, अचानक लापता हो गया। इस सूचना के आधार पर थाना नौतनवा में मुकदमा अपराध संख्या 150/25, धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महराजगंज, सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर पांच अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। लगातार तलाश और दबिश के बाद 9 सितंबर 2025 को पुलिस टीम ने जंगल से मासूम प्रिंस का शव बरामद किया। इसके बाद, 10 सितंबर 2025 को थाना नौतनवा पुलिस ने कजरी टोला, मुसहर डीह से एक बाल अपचारी को हिरासत में ले लिया।

बरामदगी और सबूत

आरोपी बाल अपचारी की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से जुड़ी महत्वपूर्ण बरामदगी की। इनमें शामिल हैं:

  1. लूटा गया मोबाइल फोन – रियल मी मल्टीमीडिया स्क्रीन टच मोबाइल (स्लेटी रंग, काले और सफेद पट्टी वाले कवर, बिना सिम)।
  2. घटना में प्रयुक्त साइकिल – जिसे आरोपी ने अपराध के समय उपयोग किया था।

मोबाइल फोन को बाल अपचारी ने अपने घर के पीछे गड्ढा खोदकर छिपा दिया था।

आरोपी का कबूलनामा

पूछताछ में बाल अपचारी ने स्वीकार किया कि 31 अगस्त को वह साइकिल से मृतक के मामा के घर गया था, जहां कई बच्चे खेल रहे थे। मृतक प्रिंस ट्रैक्टर पर बैठकर मोबाइल चला रहा था। आरोपी ने अन्य बच्चों को घर भेज दिया और प्रिंस को मोबाइल के लालच में जंगल की ओर ले गया। वहां उसने बालक से मोबाइल छीन लिया। जब प्रिंस रोने लगा, तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद शव को झाड़ियों में छिपाकर आरोपी घर लौट गया।

घटनाक्रम के आधार पर मुकदमे में अतिरिक्त धाराएं 103(1), 238/309(4), और 317(2) बीएनएस बढ़ाई गई हैं। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस प्रकरण के सफल अनावरण में थाना नौतनवा पुलिस की टीम ने अहम भूमिका निभाई। इसमें थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव, उप-निरीक्षक मनीष कुमार तिवारी (चौकी प्रभारी अड्डा बाजार), उप-निरीक्षक शेर बहादुर यादव, कांस्टेबल शंकर दयाल, कांस्टेबल हृदयराम यादव और कांस्टेबल मनीष यादव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!