रात 12 बजे से ही मंदिर परिसर में जुटने लगे श्रद्धालु, मंगला आरती के बाद हुआ जलाभिषेक-
महराजगंज । श्रावण मास के पहले सोमवार को महराजगंज के ईटहिया स्थित पंचमुखी शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। आस्था का आलम यह रहा कि रात्रि 12 बजे से ही भक्त मंदिर की ओर बढ़ने लगे और जलाभिषेक के लिए कतारों में खड़े नजर आए।
धार्मिक सामग्री और जयघोषों से भरा माहौल
श्रद्धालु जलपात्र, धतूरा, भांग, भस्म और गंगाजल लेकर मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर ‘बोल बम’ और ‘बाबा एक सहारा है’ जैसे जयघोषों से भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं में गहरी आस्था और उत्साह का भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
तीन बजे हुआ बाबा पंचमुखी का श्रृंगार और मंगला आरती
रात्रि तीन बजे बाबा पंचमुखी का दिव्य श्रृंगार किया गया, जिसके तुरंत बाद मंगला आरती सम्पन्न हुई। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह के कपाट खोले गए और जलाभिषेक का क्रम शुरू हुआ। भक्तों ने शांतिपूर्वक कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना की।
व्यवस्था में प्रशासन रहा मुस्तैद
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह सक्रिय रहा। कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली, वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए मौके पर मौजूद रही।
मंदिर परिसर में बना रहा भक्ति और अनुशासन का वातावरण
पूरे आयोजन के दौरान मंदिर परिसर में धूप, अगरबत्ती और भक्ति संगीत से भरा पवित्र वातावरण बना रहा। श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक वातावरण में दर्शन और पूजा संपन्न की, जिससे श्रद्धा और अनुशासन का अद्भुत संतुलन देखने को मिला।