नौतनवा में एसएसबी, पुलिस और राजस्व टीम की संयुक्त कार्रवाई, चारपहिया वाहन से 11 बोरी यूरिया खाद बरामद

नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। नौतनवा नगर में एसएसबी, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से परिवहन की जा रही यूरिया खाद जब्त की है। यह कार्रवाई मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई।

 

खाद तस्करी न्यूज़ ४

 

मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 18 जानकी नगर स्थित झारखंडी मंदिर के पास एसएसबी, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मिली सूचना के आधार पर एक चारपहिया वाहन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन में छिपाकर रखी गई 11 बोरी यूरिया खाद बरामद की गई। वाहन का नंबर UP 51 AC 3333 (टाटा जेस्ट)  है।

 

खाद तस्करी न्यूज़

 

वाहन चालक ने अपना नाम जीतेन्द्र बताया। पूछताछ में उसने बताया कि यह खाद एक युवक जो नौतनवा का रहने वाला है उसके कहने पर कैम्पियरगंज से लेकर आया था।

 

खाद तस्करी न्यूज़ 2

 

एसएसबी ने वाहन चालक सहित वाहन और 11 बोरी यूरिया खाद को कब्जे में ले लिया। आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद वाहन और 11 बोरी यूरिया खाद को आगे की विधिक प्रक्रिया हेतु मुनीर आलम, एडीओएजी ब्लॉक नौतनवा को सुपुर्द कर दिया गया।

इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, एसएसबी इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार, नौतनवा पुलिस के कांस्टेबल लक्ष्मीशंकर यादव और राजकुमार यादव ने प्रमुख भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!