महराजगंज न्यूज़: महराजगंज पुलिस की बड़ी सफलता- कुख्यात गो-तस्कर सलीम गिरफ्तार, अवैध तमंचा और चोरी की बाइक बरामद

महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। जनपद पुलिस ने बिहार और बंगाल तक सक्रिय अन्तरजनपदीय गो-तस्कर गिरोह के शातिर सदस्य सलीम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पर गोवध निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट सहित कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार था।

जुलाई में बरामद हुई थी गोवंश से भरी पिकअप

पुलिस के अनुसार, 24/25 जुलाई की रात सफेद रंग की पिकअप (UP 57 BT 5842) में क्रूरतापूर्वक बांधे गए पांच गोवंशीय पशुओं को बिहार ले जाया जा रहा था। वाहन खराब होने पर पुलिस ने उसे बरामद किया, जिसमें एक पशु की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में थाना श्यामदेउरवा में मुकदमा दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू की गई थी।

पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में गिरफ्तारी

बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सेमरा मोड़ के पास घेराबंदी की। इस दौरान सलीम ने अवैध तमंचे से पुलिस पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की अपाची मोटरसाइकिल, अवैध देशी तमंचा .315 बोर, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और 720 रुपये नकद बरामद हुए।

गिरोह का संचालन और कार्यप्रणाली

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह संगठित होकर विभिन्न जनपदों से गोवंशीय पशुओं को पकड़कर तेज रफ्तार पिकअप वाहनों में बिहार और बंगाल तक तस्करी करता था। पशुओं को क्रूरतापूर्वक बांधा जाता और रोकने पर गिरोह के सदस्य जानलेवा हमला करने से भी नहीं चूकते थे।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार सलीम पुत्र रहमतुल्ला, निवासी पकड़ी खुर्द, थाना कोतवाली महराजगंज (हालपता छपिया थाना भिटौली, महराजगंज), उम्र लगभग 30 वर्ष, पर गोवध निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गोंडा और महराजगंज जनपद के मामले शामिल हैं।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

गिरफ्तारी में एसओजी प्रभारी योगेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह (श्यामदेउरवा), थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा (भिटौली), स्वाट टीम प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह (परतावल) सहित एसओजी, स्वाट और स्थानीय थानों के कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!