नौतनवा/महराजगंज (आनन्द श्रीवास्तव)। नौतनवा तहसील में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता एवं किसान नेता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने उपनिबंधक पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अधिवक्ता ने उपनिबंधक की मनमानी, भ्रष्टाचार, राजस्व चोरी और अर्धविक्षिप्त व्यक्ति की जमीन का बैनामा कराने जैसे मामलों का उल्लेख करते हुए विरोध दर्ज कराया।
अधिवक्ता ने सौंपा ज्ञापन, उठाए गंभीर आरोप
वरिष्ठ अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ला ने जिलाधिकारी को ज्ञापन और शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि उपनिबंधक की कार्यप्रणाली मनमानी और भ्रष्टाचार से ग्रसित है। उप निबंधक की मनमानी तथा उच्च अधिकारियों की मिली भगत से काम नहीं हो रहे हैं और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
जिलाधिकारी ने दी जांच की जानकारी
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने अधिवक्ता द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उपनिबंधक के खिलाफ एडीएम (न्यायिक) की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई है। समिति द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद शासन को भेजी जाएगी और उसी के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
आंदोलन जारी, अधिवक्ताओं का समर्थन
किसान नेता नागेंद्र शुक्ला ने उपनिबंधक को हटाने की मांग को लेकर अपना आंदोलन जारी रखा है। उनका यह आंदोलन द्वितीय चरण में दूसरे दिन भी जारी रहा। इस विरोध प्रदर्शन को कई अधिवक्ताओं और अन्य लोगों का समर्थन भी प्राप्त हो रहा है।