जिसने भाई की 450 करोड़ी फिल्म डुबाई, अल्लू अर्जुन की टिकी है उस एक्ट्रेस पर नजर! अब एंट्री पक्की समझो!

नई दिल्ली: अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2’ से 1800 करोड़ से भी ज्यादा कमाए हैं. वहीं, अब वो अपनी अगली फिल्म का अनाउंसमेंट कर चुके हैं, जो एटली के साथ है. इस फिल्म का टेंटेटिव टाइटल है- AA22 X A6. फिल्म का बजट 800 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वहीं, फिल्म को बड़े लेवल पर बनाया जाएगा. यही वजह है कि हॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर्स से मुलाकात की गई है. खैर, फिल्म को लेकर पहले ऐसी जानकारी आ रही थी कि प्रियंका चोपड़ा पिक्चर में होंगी. लेकिन फिर पता लगा कि वो मना कर चुकी हैं. अब दो और बॉलीवुड एक्ट्रेस के नाम पर चर्चा चल रही है.

अल्लू अर्जुन की फिल्म में फीमेल लीड कौन?

हाल ही में Cinejosh पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि फिल्म के लिए फीमेल लीड को लेकर विचार चल रहा है. ऐसी प्लानिंग है कि पिक्चर में दो एक्ट्रेस होंगी, जिसमें से एक कियारा आडवाणी होंगी. तो वहीं जान्हवी कपूर का नाम भी सामने आ रहा है. दरअसल दोनों ही एक्ट्रेस लंबे वक्त से साउथ फिल्मों में काम कर रही हैं. जहां जान्हवी कपूर की कुछ वक्त पहले जूनियर एनटीआर के साथ ‘देवरा’ आई थी. वहीं दूसरी ओर जल्द राम चरण के साथ बुची बाबू की फिल्म में दिखने वाली हैं. वहीं इधर कियारा आडवाणी और राम चरण मिलकर 450 करोड़ी गेम चेंजर को डुबा चुके हैं, जो फिल्म सुपरफ्लॉप रही थी. यह तो हर कोई जानता ही है कि अल्लू अर्जुन और राम चरण कजिन ब्रदर्स हैं.

कियारा को लेकर ले रहे चांस?

दरअसल कियारा आडवाणी मां बनने वाली हैं. उन्होंने कुछ वक्त पहले ही प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. ऐसे में चर्चा है कि वो डॉन से बाहर हो चुकी हैं. वहीं जिन प्रोजेक्ट्स को लेकर पहले से काम कर रही हैं. उनपर काम कंप्लीट कर मैटरनिटी ब्रेक ले लेंगी. ऐसे में क्या अल्लू अर्जुन और एटली कियारा के लिए इंतजार करने वाले हैं? देखना होगा मेकर्स की तरफ से क्या कुछ पता लग पाता है.

क्यों प्रियंका ने मना कर दिया?

दरअसल प्रियंका चोपड़ा इस वक्त महेश बाबू और राजामौली की फिल्म SSMB29 पर काम कर रही हैं. हाल ही में पता लगा था कि उन्हें ऋतिक रोशन की कृष 4 के लिए भी लॉक कर लिया गया है. वो फिल्म में दिखने वाली हैं. ऐसे में टाइट शेड्यूल के चलते उन्होंने हामी नहीं भरी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!