महराजगंज न्यूज़: पुलिस-एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई, अवैध नशीली दवाओं संग युवक गिरफ्तार

बरगदवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। थाना बरगदवा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने अवैध नशीली दवाओं की तस्करी और बिक्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 28 अगस्त को शाम 17:05 बजे, थाना क्षेत्र के बहद ग्राम पड़ियाताल मंदिर के पास मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान आशीष चौधरी (उम्र लगभग 21 वर्ष), पुत्र प्रद्युम्न चौधरी, निवासी ग्राम बरगदवा बाजार, थाना बरगदवा, जनपद महराजगंज के रूप में हुई।

बरामद नशीली दवाएं और सामग्री

अभियुक्त के कब्जे से तलाशी के दौरान निम्नलिखित नशीली दवाएं और अन्य सामग्री बरामद हुई:

  • डायजापाम इंजेक्शन: 60 शीशी
  • बुप्रेनॉर्फीन इंजेक्शन: 59 शीशी
  • पेरानगन इंजेक्शन: 60 शीशी
  • प्रोक्सीको SPAS टैबलेट: 2366 टैबलेट
  • स्पैस्मो-प्रोक्सीवोन प्लस: 62 पत्ते
  • नाइट्रावेट 10: 10 पत्ते
  • ऑनरेक्स कफ सिरप: 37 शीशी
  • एक रियल मी कंपनी का मोबाइल फोन
  • नकद राशि: ₹280

कानूनी कार्रवाई

बरामद सामग्री के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ थाना बरगदवा पर मुकदमा संख्या 76/2025, धारा 8/21/23 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वर्तमान में विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

कार्रवाई में शामिल टीम

गिरफ्तारी और बरामदगी की इस संयुक्त कार्रवाई में पुलिस और एसएसबी के निम्नलिखित अधिकारी व जवान शामिल रहे:

  1. उप-निरीक्षक विवेक कुमार सिंह
  2. उप-निरीक्षक शिक्षितानंद गौतम
  3. उप-निरीक्षक विशाल मिश्रा
  4. उप-निरीक्षक अजीत कुमार भारती
  5. हेड कांस्टेबल अतीक अहमद
  6. कांस्टेबल पवन कुमार
  7. निरीक्षक विशाल कुमार (एसएसबी)
  8. मुख्य आरक्षी अमरजीत उरांव (एसएसबी)
  9. आरक्षी मिन्टू साहा (एसएसबी)
  10. आरक्षी धर्मेंद्र कुमार राम (एसएसबी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!