यूपी में 61 तहसीलदारों का SDM पद पर प्रमोशन, देख‍िए आपके जिले में किसे मिली तैनाती

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार को बड़े स्तर पर तहसीलदारों का डिप्टी कलेक्टर के पद पर प्रमोशन हुआ है। नियुक्ति विभाग ने 61 तहसीलदारों को उपजिलाधिकारी (SDM) के पद पर तैनाती दे दी है। यह कदम प्रशासनिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों का चयन उनके प्रदर्शन, अनुभव और डीपीसी की अनुशंसा के आधार पर किया गया है। हालांकि यूपी में इस समय बड़े स्‍तर पर तबादले भी हो रहे हैं। प्रशासनिक फेरबदल के इसी क्रम में सोमवार को तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नति मिली। नियुक्ति विभाग ने 61 तहसीलदारों को उपजिलाधिकारी के पद पर तैनाती दी है।

इस संबंध में विशेष सचिव, नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग, आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग ने औपचारिक आदेश जारी किया। यह पदोन्नति उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 25 जून 2025 को आयोजित चयन समिति की बैठक की संस्तुतियों के आधार पर की गई है।

विशेष सचिव (नियुक्ति अनुभाग-3) द्वारा 30 जून 2025 को इस संबंध में आदेश जारी किया गया, जिसमें इन तहसीलदारों को उत्तर प्रदेश सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) के साधारण वेतनमान (Level-10: ₹56,100 – ₹1,77,500) में डिप्टी कलेक्टर/एसडीएम के रूप में पदोन्नत किया गया है। पदोन्नति प्राप्त अधिकारियों को उनके मौजूदा जिलों या विभागों में ही एसडीएम के पद पर तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही, उन्हें कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर रखा जाएगा।

Source link

Live khabar ab tak add 2
Live khabar ab tak add 1
LIVE KHABAR AB TAK ADD-2
LIVE KHABAR AB TAK ADD-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS
error: Content is protected !!